अंबिकापुर बिग ब्रेकिंग: पूर्व खाद्य मंत्री अमरजीत भगत का बड़ा बयान

अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। पूर्व खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने एक बड़ा बयान दिया है, जिसमें उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ सीबीआई द्वारा एफआईआर दर्ज किए जाने को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी है।

अमरजीत भगत ने कहा कि हुकूमत के खिलाफ आवाज उठाने वालों पर कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने इसे सरकार की एक साजिश करार दिया और कहा कि राज्य में बिगड़ती कानून व्यवस्था से ध्यान भटकाने के लिए ऐसी कार्रवाइयां की जा रही हैं।

पूर्व मंत्री भगत ने कहा कि भूपेश बघेल एक मुखर नेता हैं और उनके खिलाफ की जा रही कार्रवाई राजनीतिक दुर्भावना से प्रेरित है। उन्होंने स्पष्ट किया कि कांग्रेस इस तरह की कार्रवाइयों से डरने वाली नहीं है और पार्टी पूरी मजबूती के साथ अपने नेताओं के साथ खड़ी है।

गौरतलब है कि अमरजीत भगत के खिलाफ भी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) जांच कर रही है। इस पूरे घटनाक्रम के बाद राज्य की राजनीति में उथल-पुथल मची हुई है और कांग्रेस इसे सत्ता पक्ष की राजनीति से प्रेरित कार्रवाई बता रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!