सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो के प्रयास से गरीब परिवार को मिला नया घर

सीतापुर: गरीबों की मदद के संकल्प को साकार करते हुए, सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो एवं सहयोग फाउंडेशन के प्रयास से एक जरूरतमंद परिवार को उनके सपनों का घर मिला। वर्षों से जर्जर और बिना छत के घर में रहने वाले इस परिवार के लिए यह दिन किसी उत्सव से कम नहीं था।

एक साल में पूरा हुआ वादा विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान विधायक रामकुमार टोप्पो ने इस परिवार की दुर्दशा देखी थी। खासकर उनकी छोटी बच्ची की तकलीफ को देखकर उन्होंने संकल्प लिया था कि चुनाव के नतीजे चाहे जो भी हों, इस परिवार को एक पक्का मकान दिलाया जाएगा।

चुनाव जीतने के बाद उन्होंने तुरंत समाजसेवी संस्था और भाजपा के सदस्यों को इस कार्य की जिम्मेदारी सौंपी। उनके संरक्षण और मार्गदर्शन में एक साल के भीतर इस परिवार का घर बनकर तैयार हुआ।

गृह प्रवेश समारोह में विधायक ने की पूजा इस अवसर पर सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो स्वयं उपस्थित रहे। भाजपा पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं, सहयोग फाउंडेशन के सदस्यों और स्थानीय नागरिकों की उपस्थिति में उन्होंने परिवार के साथ मिलकर गृह प्रवेश पूजा में भाग लिया।

विधायक टोप्पो ने अपने संबोधन में कहा, “इस परिवार की स्थिति और बच्ची के भविष्य को ध्यान में रखते हुए हमने यह पहल की थी। आज यह सपना साकार हुआ है। प्रदेश और केंद्र सरकार गरीबों को मकान उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है, और हम हर जरूरतमंद तक यह सुविधा पहुंचाने का प्रयास करेंगे।”

परिवार की खुशी और सहयोग फाउंडेशन की भूमिका नए घर की चाबी पाकर परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं था। मकान मालिक राजेश माझी और गौरी माझी ने कहा, “हम कई सालों से कठिन परिस्थितियों में जी रहे थे। विधायक जी और सहयोग फाउंडेशन के कारण हमें यह नया घर मिला। यह हमारे लिए किसी सपने के पूरे होने जैसा है।”

सहयोग फाउंडेशन के सदस्य सुनील अग्रवाल ने कहा, “विधायक जी ने इस कार्य का बीड़ा तब उठाया जब वह पद पर भी नहीं थे। उन्होंने हमें इस घर के निर्माण की जिम्मेदारी सौंपी थी, और आज हम सभी के सहयोग से यह कार्य पूरा कर पाए।

इस नेक पहल ने न केवल एक परिवार को नया जीवन दिया बल्कि समाज में सेवा और सहयोग की भावना को भी प्रोत्साहित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!