श्री लक्ष्मी नारायण हॉस्पिटल, अंबिकापुर द्वारा आज, 27 जुलाई 2025 को बलरामपुर के सब्जी मंडी स्थित ऑडिटोरियम भवन में सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक एक निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर में विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम गंभीर बीमारियों से पीड़ित मरीजों की जांच कर उचित उपचार की सलाह देगी।
शिविर में डॉ. प्रतीक खरे (एमडी), डॉ. अविना (डीएम), डॉ. गौरव कुमार (डीएनबी), और डॉ. आयुषी अग्रवाल (एमएस) मरीजों की जांच करेंगे। हॉस्पिटल ने बलरामपुर जिले के लिए 24×7 आपातकालीन सेवाएं और एम्बुलेंस सुविधा भी शुरू की है।
हॉस्पिटल के संचालक डॉ. प्रियंक खरे ने सभी मरीजों से इस शिविर का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की है। अधिक जानकारी के लिए हॉस्पिटल के पीआरओ मनोज कुमार पाण्डेय से संपर्क किया जा सकता है।