कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, सरगवा में पालक-शिक्षक बैठक के साथ मेडिकल कैंप और वृक्षारोपण का आयोजन

अंबिकापुर, सरगुजा: कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, सरगवा, अंबिकापुर में राष्ट्रीय आयुष मिशन के तहत संचालित आयुर्विद्या कार्यक्रम के अंतर्गत पालक-शिक्षक मेगा बैठक के अवसर पर आयुष विभाग द्वारा एक मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। जिला आयुष अधिकारी डॉ. शशिबाला जायसवाल के निर्देशानुसार और डॉ. अनीता गुप्ता, आयुष चिकित्सक, अंबिकापुर के नेतृत्व में इस कार्यक्रम का संचालन हुआ।
मेडिकल कैंप में विद्यालय की छात्राओं, उनके अभिभावकों और शिक्षकों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा आवश्यक औषधियां प्रदान की गईं। डॉ. अनीता गुप्ता ने आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति और वर्तमान समय में आयुर्वेद एवं योग के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने आयुर्विद्या कार्यक्रम और आयुष विभाग की अन्य योजनाओं की जानकारी भी साझा की।


कार्यक्रम में एसएमडीसी अध्यक्ष श्री मनीष ली, कृषि विभाग की श्रीमती मीणा, शिक्षक मिताली गुप्ता, सीमा गुप्ता, अनुराधा जायसवाल, श्वेता सोनी और वार्डन गुलाब खेस सहित कई अभिभावक उपस्थित रहे। इस अवसर पर सभी ने मिलकर विद्यालय प्रांगण में वृक्षारोपण भी किया, जिससे पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।
यह आयोजन न केवल स्वास्थ्य जागरूकता के लिए महत्वपूर्ण रहा, बल्कि सामुदायिक सहभागिता और पर्यावरण संरक्षण के प्रति भी एक सकारात्मक कदम साबित हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!