छत्तीसगढ़ बंग समाज कल्याण समिति के नव-निर्वाचित अध्यक्ष व उपाध्यक्षों का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न

अंबिकापुर/ छत्तीसगढ़ बंग समाज कल्याण समिति के नव-निर्वाचित अध्यक्ष व उपाध्यक्षों का भव्य शपथ ग्रहण समारोह आज अंबिकापुर के भगवानपुर स्थित समिति के प्रधान कार्यालय में संपन्न हुआ। इस अवसर पर समाज के बड़ी संख्या में लोगों की उपस्थिति रही, जिसने कार्यक्रम को एक गरिमामय रूप प्रदान किया।

समारोह में समाज के नवनियुक्त अध्यक्ष रामू घोष ने शपथ ग्रहण के उपरांत अपने संबोधन में समाज की सेवा और उत्थान के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की। उन्होंने कहा, “हमारा लक्ष्य बंग समाज के पारंपरिक व्यवसाय कृषि को आधुनिक तकनीकों के साथ आगे बढ़ाना है, साथ ही हमारी संस्कृति, भाषा और परंपराओं को संरक्षित करना हमारी प्राथमिकता होगी।”

इस अवसर पर समिति के पूर्व अध्यक्ष सुभाष राय और नवनियुक्त निर्वाचित उपाध्यक्ष सुशांत घोष ने समाज की समस्याओं पर प्रकाश डालते हुए बताया कि बंग समाज के लोगों को जाति प्रमाण पत्र बनवाने में वर्षों से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस मुद्दे को कई बार शासन-प्रशासन के समक्ष उठाया जा चुका है, यहां तक कि दिल्ली के जंतर-मंतर पर समाज द्वारा धरना-प्रदर्शन भी किया गया है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में इस मुद्दे पर सकारात्मक प्रगति हुई है, लेकिन समाज अभी भी जल्द समाधान की प्रतीक्षा में है।

समाज के कृषि आधारित स्वरूप पर भी चर्चा की गई, जिसमें कहा गया कि बंग समाज एक कृषि प्रधान समाज है और अब वह कृषि की उत्पादकता को बढ़ाने के लिए नई तकनीकों को अपनाने की दिशा में विचार कर रहा है।

समारोह के अंत में नवनिर्वाचित अध्यक्ष रामू घोष ने सभी समाजजनों का आभार व्यक्त किया और कहा कि “इस बड़ी जिम्मेदारी के लिए मैं आप सभी का धन्यवाद करता हूं और वादा करता हूं कि समाज के हर वर्ग की आवाज़ को बुलंद करूंगा।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!