छत्तीसगढ़ माटीकला बोर्ड के चेयरमैन शंभूनाथ चक्रवर्ती का सरगुजा में प्रथम आगमन, कुम्हार समाज ने किया भव्य स्वागत

अंबिकापुर, 14 अप्रैल 2025: छत्तीसगढ़ माटीकला बोर्ड के नव नियुक्त चेयरमैन शंभूनाथ चक्रवर्ती का सरगुजा में प्रथम आगमन पर कुम्हार समाज ने जोरदार स्वागत किया। आज सर्किट हाउस, अंबिकापुर में कुम्हार समाज के सरगुजा जिला अध्यक्ष शंकर प्रजापति के नेतृत्व में यह स्वागत समारोह आयोजित हुआ। इस अवसर पर जिला महामंत्री शोभनाथ प्रजापति, उपाध्यक्ष प्रताप प्रजापति, फागुन प्रजापति, सचिव शिवनाथ प्रजापति, जिला मीडिया प्रभारी परमेश्वर प्रजापति सहित जिले के कई पदाधिकारी और 60 से अधिक सदस्य उपस्थित रहे। स्वागत समारोह में चेयरमैन शंभूनाथ चक्रवर्ती ने कुम्हार समाज के उत्थान के लिए अपनी योजनाओं को साझा किया। उन्होंने कहा, “छत्तीसगढ़ में कुम्हारों की जनगणना कराई जाएगी ताकि समाज की वास्तविक स्थिति का आकलन हो सके। वर्तमान में कुम्हार समाज विभिन्न संगठनों में बंटा हुआ है, जिसे सभी के सहयोग से एकजुट करने का प्रयास करेंगे।” उन्होंने प्रदेश के सभी जिलों में तापभट्टी (ग्लेजिंग यूनिट) केंद्र स्थापित करने की योजना भी बताई, जिससे समाज के लोगों को रोजगार के अवसर मिल सकें। उन्होंने जोर देकर कहा कि सामाजिक लोगों को रोजगार की मुख्य धारा से जोड़कर आत्मनिर्भर बनाना उनकी प्राथमिकता होगी। कुम्हार समाज के सरगुजा जिला अध्यक्ष शंकर प्रजापति ने इस अवसर पर खुशी जाहिर करते हुए कहा, “सरगुजा संभाग से माटीकला बोर्ड का अध्यक्ष मिलना हम सभी के लिए गर्व की बात है। शंभूनाथ चक्रवर्ती के नेतृत्व में सरगुजा का कुम्हार समाज नई ऊर्जा के साथ कार्य करने को तैयार है।” उन्होंने बताया कि सरगुजा के सभी ब्लॉकों में समाज के पदाधिकारी सक्रिय हो चुके हैं और अब समाज की मांगों को सीधे सरकार तक पहुंचाने का एक मजबूत नेतृत्व मिल गया है। शंकर प्रजापति ने विश्वास जताया कि चेयरमैन के मार्गदर्शन में समाज बेहतर दिशा में आगे बढ़ेगा।इस स्वागत समारोह ने न केवल कुम्हार समाज में एकता का संदेश दिया, बल्कि माटीकला बोर्ड के नए नेतृत्व के प्रति समाज के विश्वास और उत्साह को भी दर्शाया। कुम्हार समाज अब नए जोश के साथ अपने हितों और विकास के लिए कार्य करने को तैयार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!