अंबिकापुर: अंबेडकर चौक स्थित मेगा शॉप में बीती रात अज्ञात नकाबपोश चोरों ने ताला तोड़कर 3.30 लाख रुपये की चोरी की घटना को अंजाम दिया। जानकारी के अनुसार, स्टोर मैनेजर रात में स्टोर को लॉक कर घर चले गए थे।
सुबह जब वह स्टोर खोलने पहुंचे, तो उन्होंने मेगा शॉप का ताला टूटा हुआ पाया। इसकी सूचना उन्होंने तत्काल पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और उनकी उपस्थिति में ताला खोला गया। जांच करने पर पता चला कि काउंटर का ताला भी टूटा हुआ था और उसमें रखे गए 3.30 लाख रुपये गायब थे।
सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर दो अज्ञात नकाबपोश युवकों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम देने की पुष्टि हुई। फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है।