सरगुजा: ट्रांसपोर्टर संजय सिंह पर हमले के मामले में सरगुजा पुलिस ने तेजी से कार्यवाही शुरू कर दी है। घटना 28 मार्च 2025 की रात 10:15 बजे की है, जब संजय सिंह अपनी थार कार से रामानुजगंज नाका चौक की ओर जा रहे थे। इसी दौरान शिवधारी कॉलोनी चौक के पास सामने से आ रही काले रंग की कार के चालक ने अचानक वाहन मोड़ दिया, जिससे टकराव की स्थिति बनी।
संघर्ष के बाद प्रार्थी जब स्थिति का जायजा लेने रुके, तब आरोपी वसीम कुरैशी, मोनू कुरैशी और उनके अन्य साथी कार से उतरकर संजय सिंह पर हमलावर हो गए। उन्होंने संजय को गालियां देते हुए लात, मुक्के और लाठी से हमला कर गंभीर चोट पहुंचाई।
इस मामले में थाना गांधीनगर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अपराध क्रमांक 206/25 के तहत धारा 296, 351(3), 115(2), 3(5), 109(1) बी.एन.एस. के अंतर्गत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
आरोपी फरार, पुलिस की खोजबीन जारी
जांच में सामने आया है कि आरोपी वसीम फिरोज और वसीम कुरैशी घटना के बाद अपने माता-पिता के साथ अंबिकापुर से फरार होकर बिलासपुर के मंगल चौक स्थित शुभम विहार कॉलोनी में अपनी बहन शाज़ली के घर पर छिपे हुए थे।
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिनसे पता चला कि फरारी में किया सेल्टोस कार का उपयोग किया गया, जो वसीम कुरैशी के करीबी दोस्त नौशाद शमशाद मलिक (निवासी ब्रह्म रोड, अंबिकापुर) की थी। नौशाद ने आरोपियों को भगाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, क्योंकि उसने अपनी गाड़ी उपलब्ध कराई।
पुलिस टीम का प्रयास जारी
वर्तमान में नौशाद के दोनों मोबाइल फोन बंद हैं, साथ ही खरसिया नाका स्थित उसकी दुकान और घर भी बंद पाए गए हैं। पुलिस की टीमें लगातार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई हैं और शीघ्र ही उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी।