कोरिया के धान खरीदी केंद्र में अनियमितता, जिम्मेदार मौन

बैकुंठपुर: पूरे छत्तीसगढ़ में धान खरीदी जोर शोर से जारी है, कोरिया जिले में भी धान खरीदी केंद्रों पर किसानों की भारी भीड़ पहुंच रही है, किसानों से समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी की जा रही है, जिले के उपार्जन केंद्रों पर आने वाले किसानों का आरोप है कि उनसे हम्माली कराई जा रही है, किसानों का कहना है कि धान लाने और तुलवाने से लेकर बोरी सिलने का काम भी उनसे ही कराया जा रहा है! दरअसल सलबा धान खरीदी केंद्र पहुंचे कुछ किसानों का आरोप है कि खरीदी केंद्र पर न तो ठहरने की व्यवस्था है न ही पीने के पानी तक का इंतजाम है और तो और उनसे धान की बोरी भी सिलवाई जा रही है, मजदूरों का काम उनसे ही लिया जा रहा है, इस आरोप की पुष्टि हेतु जब सलबा धान खरीदी केंद्र के प्रबंधक से संपर्क करने की कोशिश की गई तो मीडियाकर्मियों को वे चकमा देकर मौके से भाग निकले और मीडिया कर्मियों का फोन उठाना भी उचित नहीं समझा। गौरतलब है कि जब से धान खरीदी शुरु हुई है तब से धान खरीदी को लेकर पक्ष विपक्ष के बीच वार पलटवार जारी है, किसान जरुर इस बात को बार बार कह रहे हैं कि खरीदी केंद्रों पर मूलभूत सुविधाओं का अभाव है, किसानों से बोरे सिलवाने और रखवाने की भी शिकायत बार बार सामने आ रही है, पर जिम्मेदार अधिकारी बार बार जांच कराने और कार्यवाही की बात कह बच निकलते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!