सूरजपुर/ सूरजपुर जिले के कुदरगढ़ क्षेत्र में एक बार फिर बाघ की मौजूदगी ने स्थानीय निवासियों और श्रद्धालुओं में दहशत फैला दी है। वन परिक्षेत्र चांदनी बिहारपुर के चंपाजोर जंगल में एक बाघ विचरण करते हुए देखा गया है। राहगीरों द्वारा इसका वीडियो बनाया गया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
चैत्र नवरात्र मेले पर मंडराया खतरा आज से कुदरगढ़ धाम में चैत्र नवरात्र मेले की शुरुआत हो रही है, जिसमें अगले 15 दिनों तक श्रद्धालु माता के दर्शन करने पहुंचते हैं। लेकिन बाघ की आमद से मेले पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं।
बाघ के हमले की पूर्व घटनाएँ गौरतलब है कि पिछले वर्षों में भी इसी समय बाघ की आमद हुई थी, जब दो लोगों को इसका शिकार बनना पड़ा था। वहीं, उस दौरान बाघ भी स्थानीय लोगों के हमले में घायल हुआ था, जिसे बाद में राष्ट्रीय उद्यान में रेस्क्यू कर इलाज के बाद अचानक मार्ग टाइगर रिजर्व में छोड़ दिया गया था।
प्रशासन की लापरवाही? बाघ की मौजूदगी की जानकारी प्रशासन को होने के बावजूद अब तक कोई ठोस व्यवस्था नहीं की गई है। वन विभाग की टीम बाघ के मूवमेंट पर नजर बनाए हुए है, लेकिन सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं दिख रहे।
आधिकारिक पुष्टि का इंतजार इस वीडियो को लेकर अब तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन स्थानीय लोगों में डर का माहौल बना हुआ है।