संभागीय आबकारी उड़नदस्ता की टीम ने की कार्यवाही, मध्य प्रदेश और यूपी का शराब जप्त

संभागीय आबकारी उड़नदस्ता सरगुजा की टीम ने बलरामपुर जिले के गोंदला निवासी अशर्फीलाल गुप्ता के कब्जे से मध्य प्रदेश और यूपी का शराब जप्त कर जेल दाखिल किया है, गौरतलब है कि उपायुक्त आबकारी विजय सेन शर्मा के मार्गदर्शन में तथा सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता के नेतृत्व में आबकारी उड़नदस्ता टीम लगातार कार्यवाही कर रही है।। आज उड़नदस्ता की टीम जब बलरामपुर जिले के दौरे पर थी, इसी दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की बसंतपुर थाना अंतर्गत ग्राम गोंदला निवासी असरफी लाल गुप्ता अपने घर से बाहर राज्य का मदिरा विक्रय कर रहा है,, तत्काल उड़नदस्ता की टीम रंजीत गुप्ता के नेतृत्व में अशर्फी लाल गुप्ता के घर छापामार कार्रवाई की।। अशर्फी लाल गुप्ता के घर की तलाशी में मध्य प्रदेश की लेवल लगी 29 नग गोवा व्हिस्की का पाव तथा उत्तर प्रदेश की लेवल लगी मैकडॉवेल नंबर वन व्हिस्की का 29 नग पाव कुल 10.44 लीटर अन्य राज्य की मदिरा तथा महुआ शराब 8 लीटर जप्त कर आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)34(2) 36 एवं 59 ( क) के तहत अपराध पंजीकृत कर माननीय न्यायालय रामानुजगंज में पेश किया गया जहां से जेल दाखिल का आदेश प्राप्त हुआ।। आज दिनांक को ही थाना त्रिकुंडा अंतर्गत ग्राम डिंडो निवासी गणेश ठाकुर के कब्जे से मध्य प्रदेश की लेवल लगी 20 नग गोवा व्हिस्की पाव जप्त कर आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई।।
उक्त कार्यवाही सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता के द्वारा की गई,,साथ में आबकारी उप निरीक्षक टी आर केहरी उपस्थित रहे।। हमराह स्टाफ में आबकारी मुख्य आरक्षक रमेश दुबे, कुमारु राम नगर सैनिक रणविजय सिंह एवं महिला सैनिक राजकुमारी एवं संगीता उपस्थित रहे।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!